हम तो वो हैं जो आँखों में आँखें डाल के सच जान लेते हैं
तुझसे मुहब्बत है बस इसलिये तेरे झूठ को भी सच मान लेते हैं…!
Tag: ishq
Shukriya
चाहे दर्द मिला या सुकुन पाया,
पर सुन, तेरा शुक्रिया, तुने इश्क से मिलवाया
Ishq
उम्र की ढलान पर इश्क हो जाये तो अचरज की बात नही…साहब
गेंद जब पुरानी होती है तो रिवर्स स्विंग लेती है….
Patanga
बेसबब इश्क़ में मरना मुझे मंज़ूर नहीं
शमा तो चाह रही है कि पतंगा हो जाऊँ
Mazak
हमें सताने की ज़रूरत क्या थी,
दिल मेरा जलाने की ज़रूरत क्या थी,
इश्क नही था मुझसे तो कह दिया होता,
मजाक मेरा यूँ बनाने की ज़रूरत क्या थी
Mazak
हमें सताने की ज़रूरत क्या थी,
दिल मेरा जलाने की ज़रूरत क्या थी,
इश्क नही था मुझसे तो कह दिया होता,
मजाक मेरा यूँ बनाने की ज़रूरत क्या थी
Zabt
ज़ब्त से काम लिया दिल ने तो क्या फ़ख़्र करूँ
इसमें क्या इश्क की इज़्ज़त थी कि रुसवा न हुआ
Ishq
मेरे बेटे किसी से इश्क़ कर
मगर हद से गुजर जाने का नईं
Ishq
इश्क़ बुरी शै सही, पर दोस्तो।
दख्ल न दो तुम, मेरी हर बात में॥
Ishq
इश्क़ करोगे तो कमाओगे नाम
तोहमतें बटती नहीं खैरात में॥